धोनी की तरह ही रेलवे में नौकरी करने वाला ये खिलाड़ी IPL में बना करोड़पति

IPL में खेलने से पहले भारत का एक खिलाड़ी धोनी की तरह रेलवे में नौकरी करता था. इस खिलाड़ी का काम पटरी की मरम्मत करना और लोहे की रॉड उठाना था. लेकिन एक ही रात  में ये खिलाड़ी करोड़पति बन गया था.

ms dhoni

IPL ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है. इस बार भी मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी करोड़पति बने. आज हम आपको भारत के एक खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो एक समय एमएस धोनी की तरह ही रेलवे में काम किया करता था लेकिन आज ये खिलाड़ी आईपीएल का खिताब 4 बार जीत चुका है और इस बार भी RCB की टीम में खेलता दिखाई देगा.

रेलवे में करता था नौकरी, IPL ने बनाया करोड़पति

karn-sharma

RCB ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में इस बार स्पिनर कर्ण शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. कर्ण शर्मा घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. कर्ण शर्मा की जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. कर्ण शर्मा के लिए एक समय ऐसा भी था जब वे रेलवे की पटरियां ठीक करने का काम करते थे. कर्ण को बचपन से क्रिकेट का जुनून था, फैमिली की स्थिति को देखते हुए उन्होंने 2005 में रेलवे में फोर्थ ग्रेड की जॉब की. उनका काम पटरी की मरम्मत करना और लोहे की रॉड उठाने का था, लेकिन 2014 में कर्ण की किस्मत एक दम से बदल गई थी. 2014 में हुए आईपीएल सीजन 7 में हैदराबाद ने उन्हें 3.75 करोड़ रुपए में खरीद कर एक झटके में करोड़पति बना दिया, तब उसकी सैलरी 17 हजार रुपए थी. 

चार बार अपने नाम किया IPL का खिताब 

पहली बार कर्ण को 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपए के कॉन्ट्रेक्ट पर अपॉइंट किया था. कर्ण शर्मा ने अब-तक चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था. तब कर्ण शर्मा हैदराबाद का हिस्सा थे. उसके बाद 2017 में जब मुंबई इंडियंस खिताब जीता तब कर्ण शर्मा मुंबई टीम में शामिल थे. उसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया था. चेन्नई के साथ उन्होंने 2018 और 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जीती. अब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये की कीमत पर कर्ण शर्मा को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है. 

ऐसा रहा कर्ण का इंटरनेशनल करियर का सफर 

कर्ण ने साल 2007 में रेलवे रणजी टीम से करियर की शुरुआत की थी. सितंबर 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. उसी साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका मिला. कर्ण ने भारत के लिए कुल 4 मैच खेले हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं. कर्ण आईपीएल में अब-तक 68 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 7.91 की इकॉ रेट से 59 विकेट है.

8 साल बाद मिला खेलने का मौका 

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा 8 साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. लेकिन वे आईपीएल से बतौर सैलरी 35 करोड़ रुपए कमा चुके हैं. वे आखरी बार 2014 में खेले थे. वे भारत की ओर से 1 टेस्ट, 2 वनडे और एक टी20 के मुकाबले खेले हैं. कर्ण शर्मा की उम्र 34 साल  हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया में कम ही नजर आती है. लेकिन कर्ण इस बार आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर भारतीय टीम में जगह जरूर बनाना चाहेंगे. 


यह भी पढ़े :

IPL में फिर से दिखने वाले है ये मिस्ट्री गर्ल्स, Photos देख हो जाएंगे हैरान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने