IPL में फिर से दिखने वाले है ये मिस्ट्री गर्ल्स, Photos देख हो जाएंगे हैरान

 IPL 2022 को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का ही समय बाकी है. ILP के 15वें सीजन की तैयारियां अब खत्म हो चुकी हैं और पहले मैच में KKR और CSK की टीमें भिड़ने वाली हैं. IPL में हमेशा कुछ ना कुछ अलग देखने को मिलता है. खासकर आईपीएल में मैदान के बाहर बैठी मिस्ट्री गर्ल्स का जलवा बहुत ज्यादा रहता है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको आईपीएल की ही कुछ मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

दीपिका घोष


2019 आईपीएल के दौरान आरसीबी की फैन गर्ल के रूप में खबरें बटोरने वाली दीपिका घोष (Deepika Ghosh) भी रातोंरात सनसनी बन गईं थी. आरसीबी के एक मैच के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार रिक्वेस्ट आने लगीं. ये मिस्ट्री गर्ल आज भी काफी चर्चा में हैं.   

अदिती हुंडिया


अक्सर मुंबई इंडियंस ( MI ) के मैच के दौरान दिखने वाली अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) ने भी काफी खबरें बटोरी हैं. अदिती को सबसे पहले 2019 के आईपीएल फाइनल में देखा गया था, जहां मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर अपना चौथा खिताब जीता था. 


रिलेशनशिप में है ईशान किशन के साथ


अदिति हुंडिया को लोग ईशान किशन (Ishan Kishan) की  गर्लफ्रैंड के रूप में भी जानते हैं. क्योकि अदिती और ईशान अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट होती रहती है. वहीं हाल ही में ईशान किशन के आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगा बिकने के बाद भी अदिती ने कुछ फोटोज शेयर की थीं. 


काव्या मारन


आईपीएल 2022 ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदाराबाद (SRH) के लिए बोली लगाने वाली एक मिस्ट्री गर्ल दिखीं थी. जिनका नाम काव्या मारन (Kaviya Maran) है. काव्या लंबे समय से सनराइजर्स को सपोर्ट करती आई हैं और उनके पास इस टीम का मालिकाना हक भी है. 


काव्या हैं SRH के मालिक की बेटी


अगर हम काव्या मारन की बात करे तो वे फेमस बिजनेसमैन कलानिधि मारन की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं.और वही काव्या के पिता कलानिधि सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर भी इसी कंपनी का मालिकाना हक है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने